किसानों सहित जनहित की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की भाकियू ने की मांग

हमीरपुर। भाकियू (महात्मा टिकैत) ने जनपद के किसानों सहित जनहित की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर दो अलग अलग मांगों के ज्ञापन जिलाधिकारी से संबोधित अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा है।
भाकियू (महात्मा टिकैत) के जिलाध्यक्ष भगवानदास दीक्षित की अगुवाई में दिए ज्ञापन में कहा कि अंग्रेजी शासन से लेकर आज तक आवागमन के लिए मुख्यालय रेलवे स्टेशन विहीन चला आ रहा है। इसके लिए शीघ्र प्रयास किया जाए। जिला मुख्यालय में एक मंडी समिति की स्थापना की जाए। जिला चिकित्सालय (पुरुष/महिला) में पदों के सापेक्ष विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता न के बराबर है, जिससे मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। जिला अस्पताल रेफरिंग सेंटर बन कर रह गया है। बस स्टैण्ड व लक्ष्मीबाई तिराहा में यातायात आवागमन में जाम की स्थिति अक्सर रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। जनपद में अन्ना प्रथा से किसानों को निजात दिलाने के लिए मवेशियों को गौशालाओं में बंद करवाया जाए। सिंचाई के लिए सभी राजकीय नलकूपों को चलवाया जाए तथा विद्युत और यांत्रिक दोष से बंद पड़े राजकीय नलकूपों को शीघ्र ठीक कराया जाए। ताकि किसानों को पलेवा व सिंचाई में कोई परेशानी न हो। इस मौके पर ब्रजपाल सिंह, प्रमोद कुमार, दयाशंकर, अतुल द्विवेदी, शंकर, संतोष कुमार, मनमोहन, जय कुमार निगम, उत्तम कुमार सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.