परिवहन विभाग ने एनसीसी कैडिटों के संग निकाली जागरूकता रैली

 सुमेरपुर। यातायात माह के तहत जन जागरूकता के तहत लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट एवं छात्रों के साथ कस्बे में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। वहीं प्रशासन तमाम प्रयासों के बाद हाईवे किनारे संचालित सीमेंट फैक्टरी को यातायात नियमों का अनुपालन करने में नाकामयाब है। यही कारण है कि यहां पर आए दिन हादसे होते हैं। अभी तीन दिन पूर्व एक युवक की जान फैक्टरी के सामने हुई दुर्घटना में जा चुकी है।
 बुधवार को यह एआरटीओ अमिताभ राय,यातायात सीओ घनश्याम सिंह ने कस्बे के श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन करके छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। इसके बाद कॉलेज के एनसीसी कैडिटों एवं छात्रों के साथ जन जागरूकता रैली निकाली। रैली को ब्लॉक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं यातायात माह में प्रशासन सीमेंट फैक्टरी को नियमों का अनुपालन कराने में असफल है। फैक्टरी के सामने से गुजरे हाईवे में 24 घंटे फैक्टर में आने वाले भारी वाहनों का जमावड़ा दोनों तरफ लगा रहता है। इससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। गत शनिवार को टेढ़ा गांव निवासी मोहित कुशवाहा (30) फैक्टरी के सामने हादसे का शिकार हुआ था। इसकी उपचार के दौरान कानपुर में मौत हो गई थी। इसके बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन किसी तरह का सबक नहीं ले रहा है और यहां 24 घंटे हाईवे पर भारी वाहन अड्डा जमाएं रखते हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.