विधानसभा का ‘क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन’ जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में भाजपा जनपद कार्यालय पर सम्पन्न हुआ
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा सदर इटावा विधानसभा का ‘क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन’ जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में भाजपा जनपद कार्यालय पर सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन का शुभारंभ भाजपा के प्रेरणा पुंज पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ग़रीब कल्याण योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन’ विषय पर बोलते हुए लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से 18 करोड़ लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज का लाभ मिला है ।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11.22 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11.30 करोड़ किसानों को सीधे, स्वचालित रूप से और बिना किसी परेशानी के प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत BPL परिवारों की महिलाओं को 9 करोड़ से अधिक मुफ़्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए । पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है जिसे अगले पाँच साल तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है । जन धन योजना के तहत 45 करोड़ लोगों के मुफ़्त खाते खोले गए तथा आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2.3 करोड़ तथा (शहरी) के तहत 1.22 करोड़ आवास स्वीकृत किए गए ।
उद्घाटन सत्र में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रमाकांत शर्मा ने ‘पार्टी का इतिहास, विचारधारा, भागीदारी, जनाधार एवं विस्तार’ विषय पर बोलते हुए अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है।
भारत को एक समर्थ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ भाजपा का गठन 6 अप्रैल, 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया, जिसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए। द्वितीय सत्र में ‘आदर्श जनप्रतिनिधि, जनसंवाद, भृमण एवं सोशल मीडिया’ विषय पर बोलते हुए संगठनात्मक जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह ने कहा कि यहाँ उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को जनता की बात सुनकर उसके समाधान के लिए पूरी शक्ति लगानी चाहिए एवं दमखम से जनता के साथ खड़ा होना चाहिए । तृतीय सत्र में ‘वार्डो और ब्लॉक पंचायत में सफल कहानियां एवं अनूठी पहल’ विषय पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र की जनता से सतत् संपर्क व संवाद स्थापित करते हुए उनके बीच मोदी-योगी सरकारों की योजनाओं की चर्चा करने के साथ उपेक्षित वर्ग को इन योजनाओं का लाभ दिलाना है। समापन सत्र में संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि आदर्श जनप्रतिनिधि को जन भावना के अनुरूप अपना आचरण रखना चाहिए एवं अनुशासित जीवन जीना चाहिए ।
कार्यशाला का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया ।
कार्यशाला में प्रमुख रूप से बढ़पुरा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया, शिवकिशोर धनगर, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, रजत चौधरी, राहुल राजपूत, चक्रेश जैन, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, लोकसभा विस्तारक अतुल मिश्रा, जसवंतनगर विधानसभा विस्तारक जॉनी राघव, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, आई टी जिला संयोजक शरद तिवारी, बासु चौधरी सहित पार्टी पदाधिकारी सदर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बसरेहर एवं बढ़पुरा ब्लॉक से क्षेत्रीय पंचायत सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।