50 दिव्यांग बच्चे बिठूर कानपुर के लिए रवाना 

सीडीओ ने बस को दिखाई हरी झंडी
हमीरपुर। परिषदीय विद्यालयों के 50 दिव्यांग छात्रों को (एक्सपोजर विजिट) भ्रमण कार्यक्रम के तहत रवाना किया गया।मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने जिला स्टेडियम से बस को हरी झंंडी दिखाई। बच्चे बिठूर कानपुर भेजे गए हैं।
इस अवसर पर दुर्गेश व कृतिका ने दो लाइनों का गीत सुनाकर सीडीओ का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया।सीडीओ ने बीएसए से समेकित शिक्षा व एक्सपोजर विजिट से संबंधित जानकारी        बीएसए आलोंक सिंह ली। बीएसए ने भी बस पर चढ़कर दिव्यांग बच्चों से उनकी कुशलक्षेम पूछा। उन्होने कहा शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का शैक्षिक उन्नयन के साथ सामाजिक उन्नयन भी होता है। इस प्रकार का भ्रमण समय-समय पर होते रहना चाहिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने दिव्यांग बच्चों को रास्ते के लिए बिस्कुट, चिप्स, व एक-एक बोतल पानी के साथ दो-दो केले प्रदान किये गये। इस दौरान बच्चों के साथ मनीष कुमार तिवारी, उदय नारायन,  अमित कुमार, संयोगिता, महिला केयर टेकर को भी भेजा गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.