पीस कमेटी की बैठक में बिजली पानी सफाई का जोरदारी से उठा मुद्दा
सुमेरपुर। थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में विद्युत, पेयजल,साफ सफाई का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया गया। सीओ सदर ने हाइवे पर अतिक्रमण न करने की हिदायत देते हुए कहा कि आतिशबाजी की दुकानों में पानी, बालू, अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें।
गुरुवार को थाने में पीस कमेटी की बैठक सीओ सदर राजेश कमल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने साफ सफाई का मुद्दा रखा। साथ ही कस्बे में फायर ब्रिगेड मौजूद रखने की बात रखी। मुन्नीलाल अवस्थी ने पांच दिवसीय पर्व में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। डॉ.भवानीदीन ने दिवाली पर्व प्रेम और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। सीओ सदर ने कहा कि कस्बे के मध्य से नेशनल हाईवे गुजारा है। इसलिए दुकानदार हाईवे पर अतिक्रमण न करें। उन्होंने पटाखा विक्रेताओं से कहा कि वह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें। थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने सभी के प्रति आभार जताया। बैठक में सभासद देव सिंह यादव, हबीब खान, अनुज गुप्ता,अवर अभियंता विद्युत नरेंद्र पाल, जल संस्थान के रोहित चौरसिया आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।