प्रसवोपरांत 5 दिनों बाद रहस्यमयी तरीके से गायब हुयी महिला का मिला शव

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला का मेडिकल कॉलेज कैंपस में मिला शव जांच में जुटी पुलिस ।
राजकीय रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा में विगत 3 नवम्बर 2023 को थाना अतर्रा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अनथुवा निवासिनी पंचवटी विश्वकर्मा पत्नी रामसेवक विश्वकर्मा उम्र40 वर्ष को प्रसव पीड़ा के चलते भर्ती कराया गया था जहाँ पर मृतका की बहन के पति रामजी के कथनानुसार पंचवटी को दि० 3.11.2023 को भर्ती करने के बाद यहाँ पर आपरेशन द्वारा एक स्वस्थ्य बच्ची का जन्म कराया गया जिसमें जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ रहे किन्तु 4 दिनों बाद यहाँ से छुट्टी होने के एक दिन पहले ही अस्पताल द्वारा दी गयी दवाइयों से अचानक पंचवटी विश्वकर्मा की हालत खराब होने पर उसे 7नवम्बर को उसे इमरजेंसी में पुनः भर्ती कराया गया जिसमें उसे दवा के प्रभाव से नींद आने पर हम सभी लोग निश्चिंत होकर सो गये किन्तु प्रातःकाल लगभग 5 बजे के बाद जब हमारी नींद खुली तो देखा की हमारा मरीज गायब है जिसकी जानकारी अस्पताल के कर्मचारियों से ली किन्तु किसी तरह की जानकारी नहीं मिलने पर अस्पताल के कर्मचारियों के साथ साथ हम सभी नेउसे ढूढने का बहुत प्रयास किया किन्तु उसका कहीं भी सुराग नहीं लगा और दिनाँक 8.11.2023 को मरीज पंचवटी का शव मेडिकल कैम्पस में ही पाया गया जिसका कारण जानने के लिये सभी सी सी कैमरों में देखा गया लेकिन अत्यधिक कैमरे खराब होने के चलते एक कैमरा जो बाहर की ओर लगा था सही होने पर सिर्फ महिला के बाहर निकलने की ही जानकारी मिल सकी जबकि मृत्यु का कारण ज्ञात नहीं हो सका जिसपर रामजी ने अस्पताल प्रबंधन एवं महिला वार्ड की कमान सम्भाले जिम्मेदारों पर गम्भीर आरोप लगाते हुये कहा की सिर्फ अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही से ही एक सही सलामत महिला की जान चली गयी जोकि अपने आप में अस्पताल प्रबंधन की ब्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है और निंदनीय भी जबकि रामजी के कथित आरोपों से सम्बन्धित जब मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० एस० के० कौशल से बात की गयी तो उन्होंने महिला का प्रसव होना तो स्वीकार किया और मरीज के गायब होने की सूचना स्थानीय पुलिस को देना भी स्वीकार किया किन्तु मृत्यु का कारण नहीं बता सके! खैर परिणाम जो भी हो वर्तमान में पुलिस प्रशासन डाग स्क्वाइड की मदद से मृत्यु के कारण जानने हेतु सक्रिय है! जिले की स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि जिले के स्वास्थ्यकर्मी बिल्कुल आजादी से ड्यूटी कर रहे हैं जिन्हें मरीजों की कोई परवाह नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.