फतेहपुर। धनतेरस, दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी पीजी महाविद्यालय में अस्थायी पटाका मार्केट, बांके बिहारी मंदिर एवं चैक मार्केट का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने अस्थाई पटाका की दुकानों को देखा और कहा कि सरकार द्वारा तय की गई गाइड लाइन के अनुसार ही पटाको को बिक्री की जाय साथ ही सुरक्षा की दृष्टिगत दुकानों में अग्निशन सिलेंडर, बालू, मिट्टी, पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखे ताकि किसी भी दुर्घटना से समय रहते निपटा जा सके। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि लगातर निगरानी बनाए रखे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, नायब तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर सहित संबंधित उपस्थित रहे।