दिल्ली विश्वविद्याल ने डा० शर्मा को प्रतीक चिह्न एवम् मनी प्लांट का पौधा भेंट कर सम्मानित किया

डा० शर्मा, जी० जी० विश्वविद्यालय हरियाणा में सम्मानित

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, इटावा के अधिष्ठाता डा० एन० के० शर्मा को गुरुग्राम विश्वविद्यालय हरियाणा में आयोजित पाँच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में दिनांक 09.11.2023 को एक तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित किया गया था, ये संगोष्ठी अंतरराष्ट्रीय न्यूक्लियर ट्रैक सोसाइटी द्वारा भारत में 28 वी न्यूक्लियर ट्रैक एवं रेडिएशन मेजरमेंट विषय पर आयोजित की गई थी, जिसमें भारत के साथ साथ लगभग दस से अधिक देशों के वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया है। डा० शर्मा ने चौथे दिन आयोजित सत्र न्यूक्लियर फिजिक्स/ एक्सलेरेटर फिजिक्स/ इन्वायरमेंटल रेडियो एक्टिविटी को अपनी अध्यक्षता में संपन्न कराते हुए इस सत्र में भाग लेने वाले वैज्ञानिकों एवं युवा वैज्ञानिकों के प्रस्तुतिकरण के सार को सत्र समाप्ति के उपरांत अपने अध्यक्षीय संबोधन में अवगत कराते हुए चेतावनी दी कि रेडॉन गैस के उत्सर्जन जिसका प्रमुख स्रोत सॉइल है का मुख्य प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर लंग कैंसर के रूप में पाया जाता है साथ ही डा० शर्मा ने अवगत कराया कि चूंकि इस रेडियोएक्टिव गैस का मुख्य स्रोत सॉइल है तथा इनका दुष्प्रभाव हमारी कृषि फसलों के साथ साथ खेत में कार्य करने वाले किसानों पर भी पड़ना स्वाभाविक है, अतः हमारे वैज्ञानिकों को इस दिशा में भी शोध करना चाहिए साथ ही उन्होंने एग्रो केमिकल के वृहद् उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके विकल्प को अपनाने पर ज़ोर दिया और बताया कि इनका अत्याधिक मात्रा में उपयोग प्राकृतिक रेडियो एक्टिविटी को तेज़ी से बढ़ाता है जो कि मनुष्य के स्वास्थ्य के साथ साथ पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। अंत में इस संगोष्ठी के आयोजन सचिव डा० राजेश कुमार, प्राध्यापक (भौतिक विज्ञान) इंद्रप्रस्थ विश्वविद्याल नई दिल्ली एवम् प्रोफ़ेसर अशोक कुमार, प्राध्यापक (भौतिक विज्ञान) दिल्ली विश्वविद्याल ने डा० शर्मा को प्रतीक चिह्न एवम् मनी प्लांट का पौधा भेंट कर सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.