फतेहपुर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में जीटी रोड स्थित भावना दिव्यांग स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष में श्रवण बाधित एवं मानसिक मंदित बच्चों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अध्यापकों ने बच्चों को क्षमता के अनुसार खेलकूद कराये, जिनमे जलेबी दौड़ में उदय प्रथम, गोल में रिंग फेंकने में विपिन प्रथम, इसके साथ ही साथ जवाहरलाल नेहरू का पसंदीदा पुष्प गुलाब के फूल में रंग भरो प्रतियोगिता में बहुत सारे बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें फलक प्रथम रही, इस तरीके से रंगारंग कार्यक्रम काफी उत्साह वर्धन रहा। बच्चों ने उत्साह पूर्वक सभी कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों को और अधिक उत्सवर्धन के लिए भावना दिव्यांग स्कूल के प्रबंधक भावना श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को उचित इनाम के साथ-साथ चॉकलेट बिस्किट फल वितरित किए। उक्त अवसर पर योग संस्थान के निदेशक पी एन श्रीवास्तव ने अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की।