समाजसेविका सौम्या पटेल ने गरीब बस्ती में काटा केक

फतेहपुर। मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर समाजसेविका सौम्या पटेल ने अपनी गोद ली हुई बस्ती के आभावग्रस्त, वंचित मासूम बच्चों के मध्य केक काट कर बच्चों को उपहार भेंट करते हुए मनाया। गौरतलब है की सौम्या निरंतर 6 वर्षाे से वंचित तथा आभावग्रस्त समुदाय के बीच अपनी मदद एवं सेवाएं दे रही है। जिसमे प्रमुख रूप से डेरे वासी अशिक्षित बच्चों के बीच बस्ती की निःशुल्क पाठशाला संचालित करना शामिल है, जिसके लिए सौम्या की प्रशंसा सब जगह होती है। सौम्या ने बातचीत के दौरान बताया की सेवा सदैव ही उनका ध्येय रहा है और उन्होंने अपने इंटरमीडिएट के बाद से ही झुग्गी झोपड़ी मे रहने वालो के सर्वागीन विकास के लिए सेवा कार्य किया है, और आगे भी करती रहेंगी। इसके साथ साथ सौम्या ग्रामीण क्षेत्र मे एक अस्पताल भी संचालित करती है और साथ ही राम कथा वाचन करके भी समाज को संस्कारी बनाने मे लगी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.