‘यादव ही यहूदी हैं’ जुमलों की पीछे की राजनीति क्या है?

इसराइल और हमास के बीच लड़ाई की गूंज अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में सुनाई पड़ रही है.

आज की प्रेस रिव्यू में अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू के ओपिनियन पन्ने पर छपे एक लेख का अंश पढ़िए.

‘द हिंदू’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अक्सर अपने तीखे और भड़काऊ कार्यक्रमों के लिए चर्चित हिंदुत्व समर्थक सुदर्शन न्यूज़ चैनल ने 22 अक्टूबर को दो एपिसोड के कार्यक्रम ‘क्या यादव ही यहूदी हैं’ का प्रसारण कर यादवों और यहूदियों को एक बताने के साथ मोजेज और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन में समानता ढूंढने की कोशिश की.

इसके कुछ दिनों बाद राजस्थान के तिजारा में एक चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसराइल और हमास युद्ध को भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की लड़ाई बताया. तिजारा में कांग्रेस ने एक मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा है.

द हिन्दू  लिखता है सुदर्शन न्यूज़ के प्रमुख चेहरे सुरेश चह्वाणके ने कार्यक्रम में कहा कि चैनल के रिसर्च से पता चला है कि ज़्यादातर यादव मानते हैं कि वो यहूदी हैं. लेकिन केवल इस समुदाय के राजनीतिक नेताओं को छोड़ कर क्योंकि उन्हें मुस्लिमों का वोट चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.