न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। गालौली यमुना नदी में पांटून पुल का क्षेत्र की ग्रामीण जनता से अवैध वसूली अभियान चालू है।
बार बार शिकायतों के बाद भी आज तक विभाग के अधिकारियों के ठेकेदार के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किया !
किसान नेता पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले। ने बताया कि मैं लगातार कई सालों से ठेकेदार के अवैध वसूली समय से पुल न बनाने की शिकायत जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को कर चुका हूं लेकिन उनके कानों में कोई आवाज ही नहीं पहुंचती !
विदित हो कि स्टीमर 15 अक्टूबर से बंद हो जाता है और पुल से निकासी का समय हर साल 15 अक्टूबर ही है !
लेकिन ठेकेदार और विभागीय अधिकारी जानबूझकर पुल के निर्माण में देरी करते हैं जिससे कि जनता से पैसा वसूल सकें !
आखिर इस ठेकेदार के ऊपर किसका हाथ है जिसकी वजह से सही शिकायतों के बाद भी इसके खिलाफ अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते !
क्षेत्र में यमुना नदी में पक्का पुल के आंदोलन को भी खराब ऐसे ही ठेकेदारी ने किया है ! पुल निर्माण संघर्ष समिति यमुना नदी के समन्वयक पुष्पेन्द्र सिंह चुनावें ने
जिलाधिकारी महोदया दुर्गा शक्ति नागपाल से इसकी जांच कर ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है जिससे क्षेत्र की जनता सुगमता से पुल से आवागमन कर सके !