कृष्ण के जन्म लेते ही हुई जय जय कार 

राठ। कस्बे के रामलीला मंच पर श्रीकृष्ण रासलीला मंचन बुधवार रात कलाकारों ने श्रीकृष्ण के जन्म का मंचन किया। अत्याचारी कंस को आकाशवाणी से हुई अपनी बहन देवकी के आठवें पुत्र से हुई मौत को लेकर कंस ने देवकी और वसुदेव को कारागार में डाल लिया था। मंचन के दौरान देवकी ने जब अपने आठवें पुत्र को जन्म दिया तो कारागार के सारे पहरेदार सो गए। वासुदेव ने देवकी के गर्भ से आठवें अपने पुत्र को यमुना नदी पार कराकर गोकुल पहुंचाया। इस दौरान वसुदेव गोकुल से एक कन्या लाकर फिर से कारगार पहुंच गए। कंस को जब देवकी के गर्भ से आठवीं संतान पैदा होने की जानकारी हुई तो वह कारागार पहुंचा और कन्या को देख आग बबूला हो गया। कंस ने कन्या को उठाकर जैसे ही पत्थर पर मारना चाहा वह देव कन्या कंस के हाथ से छूटकर आकाश में चली और आकाशवाणी की हे कंस तुझे मारने वाला अब इस जग में पैदा हो चुका है। मंचन के दौरान कलाकारों की मोहक प्रस्तुति को देख दर्शक भाव विभोर हो उठे। इसके पहले कमेटी के पदाधिकारी चेयरमेन श्रीनिवास बुधौलिया, मंत्री सुरेश खेबरिया, सुनील शर्मा, सुनील त्रिपाठी, मुन्ना लाल लाक्षाकार समेत अनेक लोगों ने राधा कृष्ण की आरती उतारी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.