गन्ने के खेत में हाई टेंशन तार टूटकर गिरी, फसल जली

बिंदकी, फतेहपुर। हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से गन्ने के खेत में आग लग गई जिसके चलते हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया वहीं सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आज को पूरी तरह से बुझाया खुशकिस्मती रही की कोई जनहानि नहीं हुई वरना घटना बड़ी हो सकती थी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव में बुधवार की रात को हाई टेंशन लाइन का तार टूट गया हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से पप्पू यादव के गन्ने के खेत में आग लग गई धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग को देखकर मौके पर भारी भीड़ लग गई सैकड़ो ग्रामीण एकत्र हो गए, सैकड़ो ग्रामीण एकत्रित हो गए वही आग लगने की घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची करीब 2 घंटे के प्रयास के बाद आग को बुझाया जा सका तब तक आग लगने की घटना में पप्पू यादव की तीन बीघा गन्ने की फसल जल गई। खुशकिस्मती रही की कोई व्यक्ति हाई टेंशन लाइन के चपेट में नहीं आया वरना घटना और बड़ी हो सकती थी जानलेवा भी घटना हो सकती थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.