जिला प्रशासन के आदेश पर अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर कार्यवाही

 

न्यूज़ वाणी

संवाददाता ओमप्रकाश गौतम

अतर्रा/बाँदा। जिला प्रशासन के सख्त निर्देशन के चलतें अतर्रा नगर में रोड़ और नालों पर स्थानीय दुकानदारों एवं लोगों के द्वार किए गए अवैध अतिक्रमण को आज पालिका, पुलिस एवम तहसील प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर नगर के बदौसा रोड, चौक बाजार ,तेल गली, चूड़ी गली,मुख्य मार्गों के अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। आप की जानकारी के लिए बता दे की इसके पूर्व भी कई बार अतिक्रमण हटाने का काम किया गया लेकिन दोबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए कोई ठोस कदम प्रशासन द्वारा नही किए गए जिसका परिणाम यह होता है की कार्यवाही के भय से कुछ दिनों तक लोग मानते है और फिर से अपने पुराने ढर्रे पर आ जाते है। पालिका के ईओ रामसिह ने बताया की त्योहार के पहले हमने अतिक्रमण हटाने के लिए पूरे कस्बे में गाड़ियों द्वारा अनाउंसमेंट भी कराया था इसके बाद आज यह कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण कारियो में दहशत मची रही टीम को देखते ही सब अपने सामान को ठिकाने लगाने में मगसूल दिखाई दिए। वही आम जनमानस ने इस कदम को सराहा भी क्योंकि मार्गो पर अवैध अतिक्रमण के चलते हमेशा कस्बे में जाम कि स्थिति बनी रहती है।अतिक्रमण को शक्ति के साथ व चेतावनी देते हुए हटवाया गया।
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका,थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.