धाता बीज भंडार प्रभारी ने सरसों और चना की किट किसानों को किया वितरण

खागा, फतेहपुर। ब्लॉक परिसर में राजकीय बीज भंडार धाता में किसानों को चना और सरसों की किट वितरित किया गया। खागा तहसील क्षेत्र के राजकीय बीज भंडार प्रभारी विनोद कुमार यादव व धाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राज नारायण सिंह उर्फ राजू सिंह के सहयोग से किसानों को किट वितरित किया गया ।जिसमें क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं से किसान आए और आधार ,खतौनी और पासबुक की छाया प्रति देकर गेहूं चना और सरसों के बीच भी खरीदे ।किसानों के लिए विशेष योजना के आधार पर मुफ्त किट वितरित के लिए भी आई ।जिसमें किसानों को मुफ्त किट देकर सम्मानित किया गया ।और प्रोत्साहन भी दिया गया कि किसानों का यह सरकार हरदम ख्याल रखते हुए मुफ्त किट वितरण का कार्यक्रम किया गया ।क्षेत्र के किसानों को मुफ्त किट मिली जिससे उनके चेहरे खिल उठे जिसमें कई किसानों ने आ करके अपनी किट लिया । इस मौके पर किसान शिवराज सिंह, जय सिंह ,इंद्र नारायण, द्वारिका प्रसाद,गया प्रसाद इम्तियाज अहमद खान, शिवलाल यादव, रवि करण सिंह, अनिल कुमार सिंह ,कंचन आदि कई किसानों ने किट प्राप्त की किट वितरित करने में छेदीलाल बाबा का भी विशेष योगदान रहा राजकीय बीज भंडार धाता में इस समय सरसों की कई वैरायटी और गेहूं की डी ,बी ,डब्ल्यू ,187, 303, भ्,।,ॅ,ज्ञ 13,श्17 वैरायटी भी मौजूद बताई गई। राजकीय बीज भंडार धाता प्रभारी विनोद कुमार जी से बात करने पर बीजों के किस्म के विषय में जानकारी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.