हसवा पंचायत घर में वीएचएनडी मेले का हुआ आयोजन

फतेहपुर। विकास खंड हसवा कस्बे के पंचायत भवन में वीएचएनडी मेला का आयोजन किया गया। जिसमें आशा, आंगनवाड़ी और एएनएम के द्वारा किया गया। वीएचएनडी मेला का उद्देश्य समुदाय में स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाना है। इस मेले में वीएचएनडी में मनाए जाने वाले सभी दिवस का स्टाल लगाया गया। साथ ही वीएचएनसी कमिटी के कार्यों के बारे में समुदाय को अवगत कराया गया। इसके साथ साथ बच्चें के होने से पहले से लेकर १८ वर्ष तक की स्वास्थ्य पर शिक्षा दी गई। रोगी अधिकार, एनआरसी, आरसीएच, एचआरपी और नज़दीकी क्रमवार स्वास्थ सेवा केंद्रों के विषय में जागरूकता प्रदान की गई। मेले में मातृ समूह की महिलाओं अथवा किशोरियों को खास तौर पर आमंत्रित किया गया। जिसका गठन आर्थिक अनुसंधान केंद्र द्वारा किया गया है। इन महिलाओं को वीएचएनडी सेवाए, स्तनपान और आरसीएच, टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग, महावारी स्वच्छता पर बैठक करके सभी जानकारियां प्रदान की गई है। जिससे यह अपने गांव की बाकी महिलाओं और किशोरियों को जागरूक कर सके। विद्यालयों से बच्चियों का जुडाव बना रहे अथवा आशा एवं आंगनवाड़ी की सहायता कर सकें।वीएचएनडी मेले का शुभारंभ हसवा ब्लॉक के सीडीपीओ अरविंद कुमार एवं, बाल कल्याण समिति के सदस्य राम कृष्ण , बाल संरक्षण इकाई के धीरेंद्र द्वारा गर्भवती महिलाओं में सबा, चंद्रावती मोनिका, की गोद भराई एवं सातवें माह के बच्चों के अन्नप्राशन करके किया गया। मेले में सीडीपीओ अरविंद कुमार ने बतायाकि हमारी आंगनवाड़ी आशा एवं एनम बहनों के द्वारा दिए जाने वाली सेवाएं गांव में जाकर दी जा रही है। यह सेवाएं समुदाय के लिए है। जिसमे आपके सहयोग की आवश्यकता है। एएनएम सुलोचना ने टीकाकरण की सारी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया। सुपरवाइजर विमला शर्मा ने पोषण पुनर्वास केंद्र की जानकारी प्रदान किया। वीएचएनडी के दिन अवश्य प्रतिभाग करें। अथवा इसका पूर्ण लाभ ले। साथ ही उन्होंने माता एवं बच्चों के कई सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। सुपरवाइजर अनिता ने बतायाकि पोषण मां और बच्चों दोनो के लिए आवश्यकता है। वही आशा कामना सिंह वीएचएसएनसी कमिटी को लेकर समुदाय को जानकारी दी गई। आर्थिक अनुसंधान केंद्र द्वारा वीएचएनडी का महत्व एवं इसकी जरूरतों को समुदाय के बीच प्रस्तुत किया गया । जिसमे अन्यप्राश, टीकाकरण और गोद भराई समारोह कराया गया अथवा पोषण विस्तार से चर्चा के गई वी एच एन डी सिर्फ टीकाकरण तक ही सीमित नहीं है। इसमें कई समारोह का आयोजन किया जाता है । जिससे समुदाय मे जागरूक और स्वस्थ रह सके । वीएचएनडी मेले में हसवा की नौ आशाएं, नौ आंगनवाड़ी और तीन सुपरवाइजर संग एएनएम उपस्थित थी। इस मेले में आरती के लिए महिलाओं अथवा आठ किशोरियों की उपस्थिति रही। इस मौके पर सीडीपीओ अरविंद कुमार, राम कृष्ण, धीरेंद्र, नीतू, अनिता, निर्मला, फूलकली संग आर्थिक अनुसंधान केंद्र के कम्युनिटी मोबिलाइजर अल्तशा, प्रिया, अनीता, ज्योति, दीपक, संग उनकी जिला कार्यक्रम अधिकारी सोनाली केशरी उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.