हमीरपुर।सुमेरपुर विकास खंड के इमलिया स्थित कबीर विद्यालय में भीमसेन की अध्यक्षता में कोरी समाज महासंस्थान की बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुरेश कुमार कोरी ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य है कि अपनी समाज का हर सम्भव मदद करना और समाज को आगे बढ़ाने का लक्ष्य है। कहा कि आगामी 10 दिसम्बर को मुख्यालय में एक विशाल कोरी समाज महा सम्मेलन किया जा रहा जिसमे समाज के लोगो की समस्या सुनी जायेगी और उनका निराकरण किया जाएगा।महा सम्मेलन में 60 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र छात्राओं एवं 70 वर्ष के ऊपर के बुजर्गो को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सम्मेलन में ज्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।गया प्रसाद अनुरागी ने कहा कि सभी समाज के लोग एक जुट होकर संगठन को बढ़ावा दिया जाए।जिला अध्यक्ष रामबहादुर नयन ने कहा कि यह संस्थान सबका है इसमें सभी लोगो का साथ चाहिये और यह संस्थान सबकी हर तरह से मदद करेगा। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रामबाबू अनुरागी, मुकेश तूफानी गयाप्रसाद अनुरागी,बी डी कबीर,भोला प्रसाद,रामनारायण कबीर,राजेश, नाथू राम, अरविंद,आलोक, अमित,अभिजीत कबीर,राजकुमार आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।