हमीरपुर। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में परमपूज्य भाऊराव देवरस की जयन्ती मनाई गई। प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने कहा कि भाऊराव देवरस का पूरा नाम मुरलीधर द़त्तात्रेय देवरस है। आरएसएस के सह कार्यवाह रहे देवरस की आज जयन्ती है।
देवरस का उत्तर प्रदेश बिहार व झारखण्ड के इलाको मे संघ का कार्य बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उप्र में संघ का कार्य करते हुए भाऊराव का ध्यान विद्या भारती के तहत देश भर में लगभग 24 हजार से अधिक सरस्वती विद्या मन्दिरों को आगे बढ़ाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सन् 1992 में भाऊराव जी का जीवन पूरा हुआ। संघ के दायित्वों को पूर्ण करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके संदेश से कार्यकर्ताओ को आज भी अनुपम प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम प्रमुख जितेन्द्र सिंह ने बोलते हुए कहा कि भाऊराव लखनऊ में संघ के साथ स्वाधीनता आन्दोलन में भी सक्रिय रहे। यू तो संघ की शाखा सर्वप्रथम काशी में भइया जी दाणी द्वारा प्रारम्भ की गयी थी पर संघ के काम को हर जिले तक फैलाने का श्रेय श्री भाऊराव देवरस को जाता है। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य श्री वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया।