मिट्टी खनन पर छापा, मिट्टी लदा ट्रैक्टर ट्राली किया सीज

चाौडगरा, फतेहपुर। औग थाना क्षेत्र के ग्राम अभयपुर के पास बीती रात बिन्दकी राजस्व टीम ने हो रहे मिट्टी खनन पर छापा मारकर मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया। खनन करने वाला गैंग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी , लेखपाल व पूरी टीम के साथ थाना औंग की पुलिस ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया । पुलिस ने ओवरलोड के आधार पर मिट्टी से भरी ट्राली सहित ट्रेक्टर को थाने में खड़ा किया। क्षेत्र के लोगों ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तहसील बिन्दकी के ग्राम गोधरौली के निकट एक मैदा मील के पीछे करीब चालीस बीघे जमीन में पुराई कर धान मील बनाई जा रही है।बताया जाता है कि ये पुराई रात के अंधेरे में की जाती है और भोर होने से पहले काम समाप्त कर दिया जाता है। कभी किसी ने मिट्टी से भरे वाहनों को आते जाते नहीं देखा है , लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में मिट्टी की पुराई ये सवाल खड़े कर रही है कि मिट्टी कहां से आई कब आई यदि वैध रूप से मिट्टी की पुराई की गई तो दिन के उजाले में किसी ने क्यों नहीं देखा ग्रामीणों ने बताया है कि ये सारी मिट्टी आस पास की जमीन से उठाई जा रही है तीन से पांच फीट गहराई तक की मिट्टी रात के अंधेरे में अवैध रूप से खुदाई करके उक्त मील में पहुंचाई जा रही है। देखा जाय तो इस खनन को लेखपाल आदि का भी मूक समर्थन प्राप्त होना प्रतीत हो रहा है। यदि कार्यवाही में ईमानदारी होती तो ये 40 बीघे जमीन की पुराई कैसे हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.