हिरा मॉडल एवं हिरा इस्लामिया इंटर कॉलेज बांदा में 27वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। हिरा मॉडल एवं हिरा इस्लामिया इण्टर कालेज बाँदा में 27 वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री विजय पाल सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक बाँदा) के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पूर्व विद्यालय के प्रबंधक द्वारा उनका माल्यार्पण, बैच अलंकरण एवं कैप लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात खिलाड़ियो द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। अपने उदबोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक बाँदा ने कहा कि खेल, शिक्षा का अभिन्न अंग है। स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है एवं इस प्रकार की गतिविधिया छात्र-छात्राओ मे उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती है श्री विजय पाल सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक बाँदा), श्री शाहिद वली खान वरिष्ट हाकी खिलाड़ी एवं कोच ( खानकाह इण्टर कालेज बांदा) द्वारा क्रिकेट टीम के खिलाड़ियो द्वारा परिचय लेकर मैच का प्रारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बैटिंग एवं शाहिद वली खान द्वारा बॉलिंग करके किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया की क्रिकेट मैच के अतिरिक्त इस वर्ष सीनियर व जूनियर छात्र-छात्राओ द्वारा कबडड़ी, खो-खो, बैडमिंटन, रेस-200 मीटर एवं रेस – 100 मीटर आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक क्रिकेट मैच अपने रोमांच पर पहुंच चुका था उपरोक्त प्रतियोगिताओ का समापन 25/11/2023 को होगा।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मरियम खान, शिक्षको एवं शिक्षिकाओ द्वारा आए हुए अतिथियों एवं अभिभावको का आभार व्यक्त किया।