गोष्ठी में दी यातायात नियमों की जानकारी

मौदहा ।नवम्बर माह में मनाए जा रहे यातायात माह में एक गोष्ठी आयोजित कर छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
 कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज आ एआरटीओ अमिताब राए व यातायात सीओ घनश्याम सिंह की अध्यक्षता में  यातायात गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें महा विद्यालय का स्टाफ और छात्र व एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।
एआरटीओ राय ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर बांधने की बात कही ।साथ ही वाहन चलाते समय फोन पर बात नहीं करने की सलाह दी।चुकही,साथ ही वाहन को ओवर स्पीड में न चलाने और हमेशा साईड में वाहन चलाने के साथ ही ओवरटेक नहीं करने की जानकारी दी।इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात घनश्याम सिंह,हरबिंदर सिंह,जीतेंद्र पाल,आमिर हुसैन सहित स्कूल का स्टाफ और एनसीसी कैडेट्स और छात्र छात्राएं मौजूद रहे। आरटीओ ने बताया कि आज ही उन्होंने कुंडौरा के निकट कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में अनियंत्रित गति से लहराते हुए एक ट्रक को पकड़ा जिससे कई वाहन की चपेट में आते-आते बच्चे बताया कि ट्रक चालक न चला कर उसका सहायक क्लीनर चल रहा था वही हमीरपुर मुख्यालय में रोडवेज बस के निकट सवारियां भर्ती हुए तीन वाहनों का भी चालान किया गया मौदहा में भी आज यातायात पुलिस व ए आरटीओ के आगमन से कम्हरिया व आसपास के गांव जाने वाले वाहनों ने कुछ देर तक सन्नाटा खींच लिया और सवारियां गंतव्य को जाने के लिए भटकती रही यहां भी कुछ चालान किए गए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.