फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा संतोष सिंह राजू ने बताया की फतेहपुर के हुसैनगंज थाना अंतर्गत फिरोजपुर गांव में खनिज विभाग द्वारा कृषि योग्य भूमि पर बालू खनन का पट्टा कर भूमिहीन गरीब किसानों को भुखमरी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से इस बाबत बात की गई लेकिन कोई भी रास्ता नहीं निकला। मजबूरन 27 नवंबर को भूमिहीन किसानों को साथ लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अधिकारियों की शिकायत की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री से यह भी बताया जाएगा की तमाम किसान कृषि योग्य भूमि पर बालू खनन का पट्टा होने के चलते फसल नहीं बो पा रहे हैं और उन्हें परिवार के भरण पोषण के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कई बार बैठक करके अधिकारियों से बात की गई लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। इस दौरान संतोष सिंह राजू ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ शिकंजा कसकर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे ताकि भविष्य में फिर इस तरीके के पट्टे अधिकारी ना कर पाए और किसानों के साथ न्याय होगा।