श्री रामलीला महोत्सव में थानाध्यक्ष भरेह प्रीति सेंगर के द्वारा फीता काटकर श्री रामलीला मंचन का भव्य शुभारंभ किया गया
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी भरेह / इटावा।
थाना भरेह क्षेत्र के गढ़ा कास्ता में रामलीला के प्रथम दिन राम जन्म प्रथम दिन श्री रामलीला महोत्सव में थानाध्यक्ष भरेह प्रीति सेंगर के द्वारा फीता काटकर श्री रामलीला मंचन का भव्य शुभारंभ किया गया।
इटावा भरेह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ा कास्ता बीच गांव सात दिवसीय रामलीला में पहले दिन राम जन्म, लीला का मंचन हुआ। लंका में रावण, कुंभकर्ण और विभीषण का जन्म हुआ और इसके बाद तीनों भाइयों ने घोर तपस्या की। इस पर प्रसन्न होकर ब्रह्मा, विष्णु व महेश ने दर्शन दिए।
इसके बाद कुंभकर्ण ने इंद्रासन की जगह निद्रासन मांग ली। इसे सुनकर रावण अत्यन्त दुखी हुआ और प्रभु से कुंभकर्ण द्वारा मांगे गए वरदानों में राहत देने का निवेदन किया।इस पर छह महीने में एक दिन जागने का प्रभु ने वरदान देकर रावण की विनती को स्वीकार किया। दूसरी तरफ राजा मनु अपनी पत्नि सतरूपा के साथ जंगल में घोर तपस्या की। इस पर भगवान विष्णु प्रकट हुए और त्रेता युग में मनु और सतरूपा के घर जन्म देने का वर दिया। बताया कि मेरे साथ आदि शक्ति के रूप मे माता लक्ष्मी और शेषावतार लक्ष्मण होंगे। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष पूर्व प्रधान गढ़ा कास्ता हेमरुद सिंह सेंगर एवं नीरज त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।