प्राइवेट अस्पताल के कंस्ट्रक्शन स्थल पर छापेमारी कर बाल श्रम में लगे दो किशोरों को रेस्क्यू किया गया
प्राईवेट अस्पताल पर चल रहे कन्सट्रक्शन पर रेस्क्यू
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के आदेशानुसार गठित टीम में श्रम परिवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर सोम चौधरी, थाना सिविल लाइन से एसआई अंशू मिश्रा, आरक्षी सुमित कुमार यादव, थाना एएचटीयू विजय कुमार पाण्डेय, हेड कॉन्सटेविल सुनील कुमार, जयपाल सिंह व कॉन्स्टेबल मोहन, महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, आंकड़ा विशलेषक उमर मुर्तजा खान के द्वारा पुलिस लाइन के सामने प्राईवेट अस्पताल पर चल रहे कन्सट्रक्शन पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
सरंक्षण अधिकारी गुप्ता ने बताया कि उक्त रेस्क्यू अभियान में महिला मजदूर एवं पुरूष मजदूर जनपद मैहर म.प्र. निवासी कार्य कर रहे थे। महिला मजदूर के साथ उनके 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे कन्सट्रक्शन की साइट पर सो रहे थे व अन्य बच्चे गोद लिये बच्चे को खिला रहे थे। उक्त अभियान में 2 बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष से कम थी वे कन्सट्रक्शन की साइट के पिलर की लोहे की रॉडों को बांधने का कार्य कर रहे थे उन्हें रेस्कू कर लिया गया साथ ही जो मजदूर वहां कार्यरत थे उनके छोटे बच्चों को कन्सट्रक्शन की साइट पर न लाने के लिए परामर्श तथा समझाया गया।
दोनों रेस्क्यू किशोरों को थाना सिविल लाइन से बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के अनुपालन में प्रारूप-17 पूर्ण कर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कराया गया है।