पानी बचाओ जीवन बचाओ जल है तो कल है के नारे के साथ निकाली रैली

फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जलसंरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। रैली में आरजी चिल्ड्रेन्स अकादमी के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी बच्चे पानी बचाओ जीवन बचाओ जल है तो कल है के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली पटेल नगर चैराहे के समीप बने सेल्फी पॉइन्ट से प्रारंभ की गई। डॉ0 अनुराग ने सभी व्यापारियों, दुकानदारों व गृहस्वामियों से निवेदन किया कि धूल से बचने के लिए पीने के पानी से सड़को को न सींचे क्योंकि पीने का पानी बहुमूल्य है और 2040 तक समाप्त होने की कगार पर है। दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में अपने को जीरो डे घोषित किया है। वाटर बेल व आरओ से निकलने वाले वेस्टेड पानी को एकत्र कर बर्तन धुलने में उपयोग करने हेतु जागरूक किया। मार्ग में दोनों तरफ दुकानदारों को हिमांशु श्रीवास्तव व शरद श्रीवास्तव द्वारा जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया गया। कई स्थानों पर रैली में चल रहे बच्चों के ऊपर पुष्पवर्षा, स्वागत व सभी बच्चों को पानी की बोतल, बिस्कुट, चिप्स नमकीन इत्यादि का वितरण गुरुद्वारा प्रबन्ध कमेटी के प्रधान पपिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार लाभ सिंह ज्ञानी गुरवचन सिंह, एक लाज के वेदप्रकाश गुप्त, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के कोषाध्यक्ष पंकज अवस्थी, उमेश तिवारी द्वारा फल वितरण व शिव मंदिर कलक्टरगंज में प्रवीण अवस्थी एवं उनके साथियों द्वारा पुष्पवर्षा व खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर सिविल लाइंस सभासद विनय तिवारी, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सचिव अजीत सिंह, आजीवन सदस्य डॉ0 कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव, सर्वेश गुप्त, संजय श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, विनय गुप्ता, अभिनव श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार, सूर्यप्रकाश मिश्र व विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सीमा बाजपेयी व शिक्षक आदर्श मिश्र, लटकेश यादव, सुबोध मौर्या व शिक्षिकाएं श्रद्धा वर्मा, दीक्षा, अनीता मिश्रा उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.