जावेद खान ने 100 साल के बुजुर्ग की खून देकर बचाई जान

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा। ये बात हम सभी जानते हैं कि खून किसी खेत मे नहीं उगाया जा सकता, और ना ही किसी फैक्ट्री में बनाया जा सकता है, जब भी किसी मरीज को खून की जरूरत पड़ती है तो किसी न किसी इंसान को अपने बदन का खून देना पड़ता है और इस काम मे अक्सर घर के ही लोग पीछे हट जाते है, कई बार परिजनों का ब्लड ग्रुप मैच नहीं करता और ब्लड बैंक में भी उस ग्रुप का खून नहीं होता तब उस मरीज की जान बचाना मुश्किल हो जाता है ।
ऐसी तमाम मुश्किलों को आसान करने के लिए बांदा में सैकड़ों युवाओं ने संगठन बना कर लोगों की जान बचाने का बीड़ा उठाया है ये युवा पिछले कई वर्षों से रक्तदान करके अब तक हज़ारों मरीजों की जान बचा चुके हैं।
ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है बांदा के गिरवाँ थानांतर्गत शेखनपुरवा निवासी 100 साल के बुजुर्ग कल्लू पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे, पिछले दिनों उनको खून की उल्टियाँ हुई तब परिजिन ने उन्हें रफीक नर्सिंग होम में भर्ती कराया डाक्टर रफीक ने कल्लू को खून चढ़वाने की सलाह दी कल्लू का खून ए निगेटिव था और ए निगेटिव खून कल्लू के परिवार में किसी का नहीं था ब्लड बैंक में भी ए निगेटिव खून नहीं था तब बांदा में संचालित सेवर्स ऑफ लाइफ ब्लड डोनर ग्रुप से मदद मांगी गई सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान ने द हेल्पिंग माइन काइंड कोविद नाइन्टीन (सामाजिक संगठन) के उपाध्यक्ष जवेद खान से रक्तदान करने की अपील की जावेद खान का ब्लड ग्रुप ए निगेटिव था तो जावेद खान कल्लू के लिए रक्तदान करने को तैयार हो गए रविवार की रात जावेद खान ने रक्तदान किया और सोमवार की सुबह कल्लू को खून चढ़ाया गया इस तरह जावेद खान ने 100 साल के बुर्जुग कल्लू के लिए रक्तदान किया और कल्लू की जान बच गई ।
जावेद खान के द्वारा दिये रक्त के लिए कल्लू के परिजनों के जवेद खान का आभार्य व्यक्त किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.