भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में वोटर चेतना अभियान की जिला बैठक सम्पन्न

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा पार्टी के अनुशासित व समर्पित कार्यकर्ताओं को सतत संपर्क व संवाद की भाजपा परंपरा के तहत घर-घर दस्तक देकर नए मतदाताओं को भाजपा से जोड़ना है
इटावा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में बढ़ते हुए भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में वोटर चेतना अभियान की जिला बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक को नवनियुक्त संगठनात्मक जनपद प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि वोटर चेतना महाअभियान में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर संपर्क अभियान चलाएंगे। पार्टी के अनुशासित व समर्पित कार्यकर्ताओं को सतत संपर्क व संवाद की भाजपा परंपरा के साथ एक बार फिर घर-घर दस्तक देना है। प्रत्येक घर की दहलीज और प्रत्येक गांव की चौपाल तक कार्यकर्ता पहुंचे। नव मतदाताओं से संपर्क करके उन्हें पार्टी से जोड़ें। इससे एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाई जा सके। 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके युवाओं, विवाह होने के बाद परिवर्तित निवास स्थान, बूथ से दूसरी जगह निवास करने वाले तथा बूथ पर नए आए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने या कटने का कार्य तथा दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने का कार्य वोटर चेतना महाभियान के माध्यम से करना है।
जसवंतनगर विधानसभा की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि वोटर चेतना अभियान के दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए आयोजित विशेष तिथियों के लिए बूथों पर दो टोली बनेगी।
24 नवंबर को शक्ति केंद्र योजना बैठक कर शक्ति केंद्र प्रवासी 25 नवंबर से तीन दिसंबर तक बूथवार विस्तृत योजना तैयार करेंगेे। 25, 26 नवंबर एवं दो-तीन दिसंबर विशेष तिथियों पर चलने वाले अभियान की पूर्ण तैयारी करनी है। सदर इटावा विधानसभा की बैठक को सम्बोधित करते हुए वोटर चेतना अभियान के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने कहा की महाअभियान में पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि की सहभागिता सुनिश्चित होगी। वोटर चेतना महाअभियान से लोकसभा चुनाव में विजय आसान होगी।
भर्थना विधानसभा की बैठक को सम्बोधित करते हुए कानपुर देहात से पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री ने कहा कि आगामी 26 नवंबर 2023 को आयोजित होने वाली मन की बात कार्यक्रम को सुनें एवं सरल एप पर फोटो अवश्य अपलोड करें ।
वोटर चेतना अभियान बैठक में प्रमुख रूप से सदर विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद/विधायक रघुराज शाक्य, ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, पूर्व रामकुमार चौधरी डॉ रमाकांत शर्मा, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, प्रशांत राव चौबे, विमल भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया, हरनाथ कुशवाह, शिवकिशोर धनगर, विक्रम अग्रवाल, जिला मंत्री डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, राहुल राजपूत, रजत चौधरी, चक्रेश जैन, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, अजय यादव बिन्दु सहित जिला पदाधिकारी, मण्डल प्रवासी, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रवासी, शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.