न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा किसानो से धोखाधड़ी से आधार कार्ड लेकर एयरटेल पेमेंट बैंक में फर्जी खाता खोलकर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
कब्जे से धोखाधडी के लिए प्रयोग में लाये जा रहे कम्प्यूटर व लेपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस एवं साइबर सेल इटावा द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही ।
वादी ओसान सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्रा0 नगलारमन पोस्ट गुलाबपुरा थाना बकेवर जनपद इटावा द्वारा थाना बकेवर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी से आधार कार्ड प्राप्त करके एयरटेल पेमेन्ट बैंक में फर्जी खाता खोलकर वादी की किसान सम्मान निधि से पैसे की ठगी करने के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना दी गयी सूचना पर थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 440/2023 धारा 420 भादवि व 66सी/66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।
जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं धोखाधड़ी/ठगी की घटनाओं के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 23.11.2023 को थाना बकेवर पुलिस एवं साइबर सेल टीम द्वारा मु0अ0सं0 440/23 से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर गठित पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्त इरशाद खाँ पुत्र कमरूद्दीन को रतनपुरा चौराहे के पास से समय 09.05 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि पचांयत घर रतनपुरा पर उसकी पत्नी जनसेवा केन्द्र पर पंचायत सहायक के पद पर नियुक्त है जिसपर दिनांक 01.06.2022 को औसान सिंह पुत्र नत्थू सिहं अपनी किसान सम्मान निधि का पैसा चैक करने आये थे तभी उनका अँगूठा लगाकर एयरटेल पेमेंट बैंक में फर्जी खाता खोल लिया था जिससे उनके किसान सम्मान निधि से पैसों की ठगी की थी और बताया कि इसी प्रकार से कई व्यक्ति से धोखाधड़ी कर धन लाभ अर्जित करता है । अभियुक्त की निशादेही के आधार पर पंचायतघर रतनपुरा से धोखाधड़ी में प्रयुक्त इलैक्ट्रानिक उपकरण बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 01. इरशाद खाँ पुत्र कमरूद्दीन निवासी रतनपुरा थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 24 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग में
01. मु0अ0सं0 440/2023 धारा 420 भादवि व 66सी/66डी आईटी एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा ।
पुलिस टीम प्रथम टीम में उ0नि0 राज कुमार सिंह प्रभारी थाना बकेवर, उ0नि0 देवीचरन साहू, का0 प्रमोद कुमार । द्वितीय टीम में निरी0 कृष्णमुरारी प्रभारी साइबर सेल मय टीम ।