दहेज़ में 25 लाख न देने पर डॉक्टर पति ने पत्नी और दो बेटियों संग घर से निकाला: कर रहा था उत्पीड़न

 

आगरा में शादी के बाद दो बेटियां हो जाने पर डॉक्टर ने क्लीनिक खोलकर खर्च चलाने के लिए 25 लाख रुपये दहेज की मांग की। विरोध पर पत्नी और दोनों बेटियों को पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है

सिकंदरा थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 2016 में मथुरा निवासी एक डॉक्टर के साथ हुई थी। डॉक्टर शादी में मिले दहेज से खुश नही हुआ। पत्नी का मां-बाप के साथ उत्पीड़न करने लगा। कईं बार छोटी-छोटी मांग पर पत्नी ने मायके से रुपये लाकर दिए। इस दौरान पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद तो ससुराल वालों का उत्पीड़न और बढ़ गया। 13 नवंबर को जैसे ही दूसरी बेटी का जन्म हुआ तो ससुराल वाले बोले कि इनका खर्च कौन चलाएगा।

इस पर पति ने खर्च चलाने के लिए पत्नी से दहेज में 25 लाख रुपयों की मांग की। कहा कि अपने पिता से रुपये दिलाओ। मैं क्लीनिक खोलुंगा। तभी बेटियों का खर्च चल पाएगा। मांग पूरी नहीं होने पर पीटकर घर से निकाल दिया। सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.