गांजे की खेती करने वाला गिरफ्तार, 62.3 किलोग्राम हरा गांजा बरामद 

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

 

बांदा। पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गवेन्द्र पाल गौतम के नेतृत्व में आज दिनांक 24.11.2023 की सुबह थाना कालिंजर पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना कालिंजर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम नौगवां में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के अन्दर बाड़े में अवैध रुप से गांजे की खेती की जा रही है । सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर एक अभियुक्त दलबीर सिंह उर्फ रज्जू पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नौगवां को गांव से गिरफ्तार कर लिया गया । मौके से अभियुक्त के कब्जे से 62.3 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद हुआ है ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-में 1. श्री ऋषिदेव सिंह प्र0निरी0 थाना कालिंजर

2. उ0नि0 श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी गुढ़ाकला 3. हे0कां0 अभिषेक पाण्डेय 4. कां0 नरेश कुमार5. कां0 हेमन्त कुमार 6. म0कां0 सुनीता गुप्ता शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.