ग्राम पंचायत भरखरी की गौशाला पडी खाली किसानों की फसलें चट रहे गौवंश

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श 

 

बांदा। जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशन के बाद भी जिम्मेदारों की उदासीनता देखने को मिल रही है वहीं जिम्मेदार साफ तौर पर जिलाधिकारी के निर्देशों को दरकिनार करते दिखाई दे रहे हैं। बांदा जनपद की ग्रामपंचायत भरखरी की गौशाला का अजब हाल देखने को मिल रहा है जहां पर मौके पर पहुंच कर देखा गया तो एक भी गोवंश गौशाला में नजर नहीं आया। वहीं दूसरी तरफ गरीब किसान अपनी फसलों को लेकर बड़े ही परेशान नजर आए और जिम्मेदार भी इस स्थिति पर उदासीनता दिखा रहे हैं जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं इस मामले को लेकर गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति तथा ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा टीम सहित मौके पर गौशाला पहुंचे और वहां का हाल जाना। इस दौरान आक्रोशित किसान रोड जाम करने के लिए आतुर दिखे लेकिन किसी तरह से जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा बुझाया।

जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने बताया कि जब गौशाला जाकर देखा गया तो वहां पर एक भी गोवंश नही मिले, बल्कि सारे गोवंश अन्ना घूमते हुए नजर आए जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है तथा ग्राम के जिम्मेदार पदाधिकारी इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे तथा गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण लोग भी मौके पर उपस्थित रहे। आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आए तथा इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की गई। वहीं गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन से अपील की है कि गौवंश को जल्द से जल्द गौशाला में संरक्षित कराया जाए तथा ठंड को देखते हुए उनकी खाने, रहने आदि की सारी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द मुहैया कराएं।

इस दौरान गौ रक्षा समिति के तमाम पदाधिकारी लोग तथा अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.