इन्टर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी सेंटमेरी कालेज ने जीती

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाण इटावा। सेंट थॉमस एजुकेशन एंड मेडिकल सोसाइटी इटावा के अंतर्गत सेंट मेरी इंटर कॉलेज इटावा के तत्वावधान में ज्योतिबा फुले स्टेडियम में हुई तीन दिवसीय इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल सेंट मेरी इंटर कॉलेज इटावा एवं सेंट फ्रांसिस एकेडमी औरैया के बीच हुआ जिसमें सेंट मेरी इंटर कॉलेज इटावा ने नौ विकेट से मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया।

फाइनल मैच का शुभारंभ इटावा के समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र भसीन ने मुख्य अतिथि के रूप में फाइनल में आईं दोनो टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लेकर कराया।सेंट फ्रांसिस एकेडमी औरैया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए जिसमें कप्तान आयुष ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को 116 रनों का योगदान दिया।इसके जवाब में सेंट मेरी इंटर कॉलेज इटावा की टीम के खिलाड़ियों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र एक विकेट खोकर 160 रनों का लक्ष्य आसानी से पूरा कर लिया।इसमें इटावा की टीम के खिलाड़ी मोहित यादव ने 86 रनों का शानदार योगदान दिया उसे मैन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया।मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रतियोगिता में तीन शतक बनाने वाले औरैया टीम के धुआंधार बल्लेबाज आयुष भदौरिया को दिया गया।ट्राफी और अन्य पुरस्कार मुख्य अतिथि राजेंद्र भसीन, सेंट मेरी इंटर कॉलेज इटावा के प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ बाइस प्रिंसिपल फादर बिबिन एवं सेंट फ्रांसिस एकेडमी औरैया के प्रिंसिपल फादर एंटोनी चाको द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए।

इस तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल दस टीमों ने भाग लिया,जिनमें पहले दिन पहला प्री क्वार्टर फाइनल सेंट जेवियर इंटर कॉलेज चकरनगर

तथा सेंट मेरी इंटर कॉलेज इटावा की टीम के बीच हुआ,जिसमें सेंट मेरी इटावा की टीम विजई रही।दूसरा प्री क्वार्टर फाइनल सेंट डोमिनिक्स कालेज शिकोहाबाद एवं सेंट फ्रांसिस औरैया के बीच हुआ जिसमें औरैया की टीम विजई रही।इसके बाद दूसरा क्वार्टर फाइनल सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज दिबियापुर एवं सेंट पीटर्स कॉलेज जसवंत नगर के बीच हुआ जिसमें जसवंत नगर ने विजय हासिल की।

 

दूसरे दिन के मैचों में पहला क्वार्टर फाइनल सेंट मेरी इंटर कॉलेज इटावा एवं सेंट एंथोनी फतेहगढ़ के बीच हुआ जिसमें इटावा की टीम विजई रही। चौथा क्वार्टर फाइनल सेंट फ्रांसिस एकेडमी औरैया तथा सेंट थॉमस कालेज मैनपुरी के बीच हुआ जिसमें औरैया की टीम ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रथम सेमीफाइनल मैच सेंट मेरी इंटर कॉलेज इटावा एवं सेंट जोसेफ दिबियापुर के बीच हुआ जिसमें इटावा की टीम जीतकर फाइनल में पहुंचीं।

शनिवार को हुए फाइनल में सेंट मेरी इंटर कालेज इटावा की टीम ने औरैया की टीम को नौ विकेट से हराकर प्रतियोगिता की ट्राफी हासिल की। अंपायर की भूमिका प्रकाश शर्मा, गोपाल ठाकुर,शिवा एवं सिद्धार्थ गौतम ने निभाई।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में इन्टर स्कूल कोऑर्डिनेटर अभिनव डेविड, प्रताप भानु (कोच), जीनो के.जोसेफ, सत्येंद्र सेंगर,विवेक यादव,सत्येंद्र पाल, रोशन, रमेश का सहयोग रहा।संचालन विनीत लाल तथा कमेंट्री अग्रिम तिवारी,स्वयं सिंह, अक्षत भदौरिया ने की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.