पत्नी को जलाकर ससुर को पत्थर मारकर की हत्या, खुद को मारी गोली  ट्रिपल हत्याकांड से फैली सनसनी अधिकारियों की उड़ी नींद

 

राठ (हमीरपुर)। दरिंदगी की हदें पार करते हुए एक व्यक्ति ने बीती रात अपने घर में दाखिल होकर बिस्तर पर सो रही पत्नी को आग के हवाले कर दिया और इसी बीच वहां पहुंचे ससुर के सिर पर पत्थर मारकर ससुर को लहूलुहान कर बेदम कर डाला। आग से जल रही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने पुत्र को गोली मारने का प्रयास किया किन्तु पुत्रियों के बीच में आ जाने पर स्वयं को गोली मार ली। ट्रिपल हत्याकांड से पूरा जिला हिल गया और रात में ही आला अधिकारियों के सायरन घटनास्थल पर सुनाई देने लगे लगे। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।
नगर के लीलावती मुहल्ला में बीती रात करीब 3 बजे हड़कम्प मच गया जब वहां रहने वाले मुस्करा थाने के पहाड़ी भिटारी गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र सिद्धगोपाल के मकान से चीखने चिल्लाने की आवाजे सुनाई देने लगी। मकान के अंदर गृहस्वामी ओमप्रकाश दरिंदा बन चुका था और पत्नी अनुसुईया (39) को जिंदा जला दिया था। वहीं घर में मौजूद अनुसुइया के जरिया थाना के लोदीपुरा निवादा गांव निवासी पिता नंदकिशोर (55) की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी इसके बाद अपने अपने 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस की तरफ 315 बोर का तमंचा तानकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया तो उसकी 16 व 12 वर्षीय पुत्रियां प्रिंस से लिपट गई और पिता को गोली चलाने से रोका तब ओमप्रकाश राजपूत (41) ने तमंचा अपने सीने पर लगाया और गोली दाग दी जिससे उसकी भी मौत हो गई। आधी रात बीतने पर हुए इस ट्रिपल हत्याकांड ने सभी की आंखों से नींद उड़ा दी और भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारियों की गाड़ियां सायरन बजाते हुए घटनास्थल पर पहुंच गई।  मृतक की पुत्री जूली ने बताया कि पिता घर पर नहीं थे मा अनुसुइया और पिता ओमप्रकाश के बीच विवाद चल रहा था तो पिता गांव में रह रहे थे। उसके नाना नंदकिशोर 4 दिन पहले ही आये थे। रात को पिता घर में कैसे घुस आये पता नहीं चला और जब चीखने की आवाज सुनी तो उसकी नींद खुली देखा तो मां आग से जल रही थी और नाना जमीन पर पड़े तड़प रहे थे। उसने डायल 112 को फोन लगाकर जानकारी दी। इसी बीच पिता उसे भाई प्रिंस पर तमंचा तानकर उसे मारने लगे तो प्रिंस को बचाया तब पिता ने खुद को गोली मार ली। पुलिस ने  तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रात में ही घटनास्थल पर सीओ प्रमोद कुमार सिंह, कोतवाल विनोद कुमार सहित अपर पुलिस अधीक्षक पहुंच गए और घटना की जांच शुरू की। मृतक दंपत्ति के बच्चों ने बताया कि उनके पिता उन सभी लोगों के साथ मारपीट करते थे और उनके चाचा चाची के साथ गांव में रहते थे। मारपीट की शिकायत कुछ समय पूर्व मां ने थाने में की थी। पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जानकारी लेकर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये।
Leave A Reply

Your email address will not be published.