साधन सहकारी समिति टेकारी में सचिव द्वारा लूटमार कर मंहगे दर बेंची जा रही खाद।
सरकारी रेट के ऊपर बेचीं जा रही खाद।जिम्मेदार अंजान।
शिकायत पर बीडीओ ने सचिव से वापस कराया किसानों का पैसा।
डीह रायबरेली।एक तरफ जहॉ केन्द्र व प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का ढिंढोरा पीट रही है वहीं उनके ही मातहतों द्वारा किसानों को सरेआम लूटा जा रहा है।एक तरफ जहॉ पूरे जिले में खाद के लिये हाहाकार मचा हुआ है।तो वहीं समिति के जिम्मेदार मौके का फायदा उठाने से नही चूक रहें है।और सरकारी रेट से ऊपर खाद बेंच कर अपनी जेबें भर रहे है।ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है।बतातें चलें कि डीह क्षेत्र के अंतर्गत साधन सहकारी समिति टेकारी में सचिव करूणा शंकर मिश्रा द्वारा दिनदहाड़े लूटमार कर 1200 रूपए की खाद 1250 रुपए में बेची जा रही है। वहीं मंहगे रेट से परेशान किसानों द्वारा शिकायत की गई तो मौके पर पहुँचे खंड विकास अधिकारी डीह दिनेश कुमार मिश्र ने किसानों का पैसा वापस कराया।अब सोचने वाली बात ये है कि जब समिति के ज़िम्मेदार लोग ही भ्रष्टाचार करेंगे तो आम जनता का या किसानों का सरकार के प्रति क्या संदेश जायगा। ये एक सोचनीय विषय है।