उत्तम सेवा संस्थान द्वारा विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन

फतेहपुर। उत्तम सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थी चैराहे के पास संविधान दिवस उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों में वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीकांत द्विवेदी, रवीकरण सिंह, संतोष कुमार दीक्षित, साहित्य क्षेत्र में साहित्यकार डॉ बृजमोहन पांडे, शिक्षा क्षेत्र में राम अवतार वर्मा, आरके मिश्रा, समाज सेवा के क्षेत्र में सुरेश श्रीवास्तव, मालती अंबेडकर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर रमेश दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार एवं समाज सेविका डॉक्टर वंदना मिश्रा तथा सेवानिवृत्ति उपजिला अधिकारी प्रहलाद सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान सभी को प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र देकर तथा संविधान की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण श्रीवास्तव प्रसून ने बताया कि प्रत्येक वर्ष संविधान के प्रति एवं संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा के महापुरुषों के प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण प्रकट करने के उद्देश्य से ट्रस्ट द्वारा यह आयोजन किया जाता है। इस दौरान उत्तम सेवा संस्थान ट्रस्ट के प्रबंधक संदीप उत्तम ने बताया कि ट्रस्ट विभिन्न प्रकार के शैक्षिक और सामाजिक उन्नयन के कार्य निरंतर करता चला रहा है। वही ट्रस्ट के अध्यक्ष चिकित्सक डॉक्टर एस के उत्तम ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा चार गांव को गोद लेकर चिकित्सा और शिक्षा के उन्नयन के कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर लकी अंसारी, वसीम अंसारी, बैजनाथ, सीबी त्यागी,सभासद विनय तिवारी, श्रीराम पटेल, दीप चंद्र गुप्ता,उमा देवी, विकास श्रीवास्तव, श्रवण कुमार गौड़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.