न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने हर बार की भाँति स्वयं साथ जाकर छोटी-बड़ी दोनों मशीनों से शहर के विभिन्न मोहल्ले में कराई फागिंग।
इटावा, संचारी रोगों व मच्छरों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने शनिवार शाम 3:30 बजे से 6 बजे तक शहर के विभिन्न मुहल्लों में छोटी-बड़ी दोनों मशीनों से हमेशा की तरह स्वयं साथ जाकर दवा का छिडकाव कराया, उन्होंने राजागंज, चौखर कुआँ, वैरून पंसारी टोला, सी.ओ.आफिस व चौराहा, गाड़ीपुरा चूड़ी बाजार, उझैदी, अकालगंज, कटरा टेक चंद्र, पचराहा, छैराहा, हुईगंज, कुंज गली, गंज जबर सिंह, कुंज फाटक आदि मुहल्लों में फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया। भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि हम सभी को सजगता बरतते हुए संचारी रोगों व मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु सावधानी रखनी होगी इसलिए स्वच्छता एवं मच्छरों की रोकथाम बेहद जरूरी है, शरद बाजपेयी ने कहा कि मैं सभी से निवेदन करता हूँ कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें एवं कूडा कूडेगाडी में ही डालें और पानी व बिजली की भी बचत करें। सबके सहयोग से ही इटावा स्वच्छ और सुंदर बनेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग पानी को इकठ्ठा ना होने दें व साफ पानी ढ़क कर रखें जिससे मच्छर पैदा ना हो सकें। शरद बाजपेयी ने कहा कि डीजल कम मिलने के कारण कुछ क्षेत्र छूट जाते हैं इसलिए मेरा नगर पालिका से निवेदन है की थोड़ी सी डीजल की मात्रा बढ़ाई जाए जिससे पूरे क्षेत्र में सभी जगह सुगमता से फागिंग कराई जा सके। इस समस्या को मैंने ई.ओ.को अवगत करा दिया है व उनसे बात भी हुई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि यह समस्या नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर नगर पालिका फागिंग ओपरेटर ओवैस, गौरव आदि सहित नगरवासी उपस्थित रहे।