फतेहपुर। न्यूज वाणी शहर क्षेत्र के बिन्दकी बस स्टाप मे सोमवार की सुबह हवा टंकी मे हवा भरते समय अचानक फट जाने से एक लगभग आठ वर्षीय मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हालांकि इस हादसे मे किसी और के हताहत होने की खबर प्रकाश मे नहीं आयी है। धमाके के बाद जहां दुकान का सारा सामान टूटकर बिखर गया। वहीं मौके पर अफरा तफरी मच गयी। वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वहीं इस हादसे के बाद इंसानियत दिखाते हुए लगभग दो दर्जन से अधिक प्राइवेट एम्बुलेंस चालकों ने गरीब परिवार के लिए चंदा एकट्ठा कर मासूम के क्रिया करम के लिए एकत्रित करते हुए परिजनों को दिये। एम्बुलेंस चालकों के इस कार्य को देखते हुए लोगों ने इसकी प्रशंसा की। जानकारी के अनुसार थरियांव थानाक्षेत्र के सेमरी गांव निवासी महफूज का बड़ा भाई ताहिर अपने परिवार के साथ शहर क्षेत्र के आबूनगर नई बस्ती मे मकान बनाकर रहता है। बताते हैं कि वहीं बस स्टाप पर पंचर की दुकान खोले है आज सुबह लगभग 10 बजे महफूज दुकान पर था उसी समय उसका भांजा अजमल पुत्र नफीस उसके लिए खाना लेकर आया। बताया जा रहा है कि हवा टंकी मे हवा भरी जा रही थी इसी बीच महफूज लघुशंका करने के लिए चला गया और उसका भांजा अजमल वहीं बैठा था तभी एकाएक जोरदार धमाके के साथ हवा टंकी फट गयी जिसके फलस्वरूप पास मे खड़ा अजमल के चित्थड़े उड़ गये। धमाके की आवाज सुन मौके पर मौजूद लोगों को कुछ समझ मे न आया तथा एकाएक लोगों की नजर जब ताहिर की दुकान पर पहुंची तो दुकान के अंदर मासूम का शव बिथरा पड़ा था और दुकान का सारा सामान टूटा था यह देख वहां हडकंप मच गया तभी घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गये और मासूम के शव को अपने कब्जे मे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे की खबर जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। वहीं मां के रो-रोकर बुरे हाल हैं।