न्यूज वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के के निर्देश अनुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह के मार्गदर्शन पर क्षेत्राधिकार नगर अमित कुमार के नेतृत्व में मोडिफाइड साइलेंसर को लेकर अभियान चलाया गया
आपको बताते चलें इस अभियान को लेकर यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह एवं टी एस आई हरिओम शर्मा ने इस अभियान को लेकर भारी मात्रा में गाड़ियों के चालान किए गए।
इसी क्रम में मोडिफाइड साइलेंसर की तीन बुलेट मोटरसाइकिल पकड़ी गई जिनका ₹ 37000 का चालान किया गया।
देखा जा रहा है की इटावा जनपद में पुलिस की कड़ी मेहनत से यातायात जागरूक अभियान बराबर चलाया जा रहा है लेकिन दो पहिया एवं चार पहिया वाहन स्वामी अपनी आदतों से मजबूर दिखाई दे रहे क्योंकि आम आदमी को हेलमेट न लगाने की आदत पड़ चुकी एवं चार पहिया वाहन स्वामी अपनी बेल्ट को भी लगाकर नहीं चलाते नजर आ रहे जिसमें पुलिस द्वारा बराबर यातायात महा में जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है अथवा यातायात महा का आखिरी पड़ाव दिखाई दे रहा है इसके बावजूद भी आम जनता में बदलाव नहीं दिखाई दे रहा यातायात माह में पुलिस को इतनी मेहनत करने के बाद भी आज वाहन स्वामियों को चालान कर दंडित करना पड़ रहा है। अभियान के दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह टी एस आई हरिओम शर्मा तथा कांस्टेबल गुड्डू सिंह चंदेल, कांस्टेबल बृजपाल सिंह, कांस्टेबल श्रीपाल सिंह, चालक मनोज कुमार मौके पर मौजूद रहे।