2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी की विदाई तय: स्वामी प्रसाद मौर्या -जाति धर्म पर बांटने वालों को सबक सिखाने की बारी

फतेहपुर। शहर के नहर कॉलोनी परिसर में संविधान दिवस, वीरांगना झलकारी बाई जयंती व गुरु नानक जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय बौद्ध चेतना संस्थान के तत्वाधान में संविधान जागरूकता समारोह राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार राजेंद्र पाल गौतम ने भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय बौद्ध चेतना संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश बौद्ध एवं मौसमी कोटार्य ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की धर्म के नाम पर ठेकेदारी करने वालों को आने वाले लोकसभा चुनाव में यह जनता सबक सिखाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा की जो लोग दान लेकर धन एकत्रित करते हैं वही लोग स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर कलम करने की बात कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा जाति धर्म पर बांटने वाले लोगों को अब सबक सिखाने की बारी आ गई है। इस दौरान उन्होंने कहा की आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी विदाई तय है। इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश बीडी नकवी, पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल, विधायक उषा मौर्य, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिला महासचिव चैधरी मंजर यार,वीरेंद्र पटेल, सुनील उमराव, डॉ अमित पाल, रामनारायण चैधरी, शालिनी सिंह पटेल, मानसिंह पटेल, शिव स्वरूप, उपेन्द्र कुमार, केपी कोरी, डा0 अमित पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर पटेल नगर चैराहा में सनातन धर्म के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा अनर्गल बयान बाजी को लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए तो इस अवसर पर अमित ठाकुर, हिमांशु श्रीवास्तव, विनोद सिंह चंदेल, सहित अन्य रहे तो वही हिंदू महासभा के प्रांतीय महामंत्री मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में हनुमान मंदिर के बाहर खड़े होकर काले झंडा भी दिखाएं गये। हालांकि पटेल नगर चैराहे में जहां पर यह लोग खड़े थे उधर से स्वामी प्रसाद मौर्य आये ही नहीं। वह दूसरे रास्ते से नहर कॉलोनी में प्रवेश कर गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.