कम्पनी की 10वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित

फतेहपुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रिद्धि सिद्धि ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर गुरुओं का सम्मान किया। इस दौरान आईआईएफएल के डायरेक्टर संजीव भसीन, एसबीआई एमएफ के आशीष अग्निहोत्री, आईसीसी एमएफ के श्वेतांक पांडे व एसपीएमएफ के मुकुल बाजपेई ने उत्साह वर्धन व निवेश करने के तरीके को बताया। वहीं सुमित रस्तोगी ने सभी का बुके देकर व माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान सभी ने मिलकर केक भी काटा। तो वही निवेश मंत्र को अपने निवेशको को बताने के लिए कहा। संजीव भसीन ने निवेश में समर्पित व लंबे समय सतत निवेश को गुरु मंत्र बताए। तो आशीष अग्निहोत्री ने निवेश में एसआईपी की उपयोगिता पर जोर दिया। श्वेतांक ने एडवाइजर की उपयोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा किया तो मुकुल ने समय आधारित निर्णय व म्युचुअल फंड के एसआईपी निवेश व डीएसपी के नए फंड बैंकिंग एंड फाइनेंशियल के बारे में विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी हासिल किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.