बीएसएफ के जवान पर बरसाए लाठी डंडे, हालत गंभीर सपा जिलाध्यक्ष के बेटे सहित 22 पर मुकदमा दर्ज

 

मौदहा । बीते दो दिन पूर्व बच्चों के पटाखा फोड़ने को लेकर उपजे विवाद में सपा जिलाध्यक्ष के बेटे सहित अन्य लोगों बीएसएफ के जवान को लाठी डंडे से दौड़ा दौड़ा कर बुरी तरह से पीटकर लहुलुहान कर दिया। जिसका कानपुर में इलाज चल रहा है। घायल के पिता की तहरीर पर 16 नामजद सहित अन्य आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कस्बे के हुसैनगंज निवासी मो.शाहिद उर्फ छोटू पुत्र रमजान अहमद ने कोतवाली में दी तहरीर में  बताया कि रविवार रात उनका पुत्र जो बीएसएफ में 155बटालियन जम्मू में तैनात है। छुट्टी पर घर आया था। बताया वह अपनी ससुराल रागौल में रहता है। रागौल निवासी सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान के पुत्र मुकीम, अरबाज पुत्र अबरार, मो.कमर उर्फ रोहित और जुबैर, शेरखान, वारिस, मतीन सहित अन्य 16 नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे सहित अन्य हथियारों से बुरी तरह से पीटकर लहूलुहान कर दिया है। जिसे कस्बे के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से सदर अस्पताल और बाद में कानपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास और बलबा सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दी है। बताते चलें कि बीते 25 नवंबर को बच्चों द्वारा पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर पुलिस ने शांतिभंग करने की धाराओं के तहत कार्रवाई की थी और उसके बाद आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। हालांकि इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान के पुत्र मुकीम, अरबाज, राजा उर्फ वारिस अली, जुबैर, मतीन उर्फ मल्हू, फहीम, सगीर, लतीफ रजा, मकसूद रजा, मुकीम, कलेक्टर, ब्रजलाल, सोनू दादा, बबलू, शेरू उर्फ शेरखान, फिरोज खान सहित अन्य आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं सपा जिलाध्यक्ष के पुत्र का नाम इस मामले में आने से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बताते चलें कि मो.शाहिद उर्फ छोटू फौजी का विवादों से गहरा नाता है और इस पर भी कोतवाली में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। जबकि घायल के भाई राशिद ने बताया कि उन्होंने पुलिस के विरुद्ध दो मुकदमा दर्ज कराए थे जिसके चलते पुलिस ने भी उनके भाई पर झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.