मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 415 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

 

हमीरपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना तहत शहर के कुछेछा स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 148 व राठ के बीएनवी  इंटर कॉलेज में 267 जोड़ों का सामूहिक विवाह  सौहार्दपूर्ण माहौल में विधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। उपस्थित अतिथियों ने नवविवाहित वर-वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद दे उज्जवल भविष्य की कामना की।
कुछेछा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा की प्रदेश में इतने बृहद स्तर में विवाह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन शासकीय अधिकारियों द्वारा व्यवस्थित ढंग से कराया जाना पुण्य का काम है। पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना से गरीबों की पुत्रियों का विवाह कराया जा रहा है। सभी समुदाय एवं धर्मो के रीति रिवाजों के अनुसार व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने नवविवाहित वर-वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद दे उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, निराश्रित/निर्धन परिवारों के विवाह योग्य कन्याओं के लिए योजना प्रदेश के अंदर निवास करने वाले सभी समुदायों व वर्गों के व्यक्तियों के लिए संचालित है। गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले परिवार जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम है वे सभी लाभ लेने के लिए अनुमन्य हैं। बताया कि प्रत्येक जोड़े पर  51,000 का प्रावधान है। संचालन जलीस खान ने किया। एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी साधना दीक्षित, एसडीएम सदर व मौदहा, बीडीओ कुरारा गरिमा सोनकिया, ब्लाक प्रमुख मौदहा लालाराम निषाद सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.