पुलिस लाइन सभागार में किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत जेजे एक्ट विषय पर बैठक आयोजित

 

न्यूज वाणी

व्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज वाणी इटावा। पुलिस लाइन सभागार में किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत जेजे एक्ट विषय पर बैठक का आयोजन किया गया।
इटावा एसपी क्राइम सुबोध गौतम ने कहा कि संबंधित थानों के पुलिसकर्मी जुबेनाइल मामलों को गंभीरता से लें और जागरूक बनें इसके लिए लगातार ज्ञानार्जन करते रहें तथा अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि कानून में संशोधन होते रहते हैं जिनसे अपडेट रहना बहुत जरूरी है। उन्होंने बैठक में शामिल जनपद के विभिन्न थानों से आए सब इंस्पेक्टर व महिला पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने कहा कि बालकों द्वारा अपराध किए जाने पर अन्य अपराधियों जैसा व्यवहार ना किया जाए उन्हें किशोर न्याय बोर्ड में बिना वर्दी पहने ही पेश करें तथा प्रारूप एक भी भरकर ले जाएं। बाद में प्रारूप 6 और 7 भी भरकर जमा करें। उन्होंने यह भी कहा कि लावारिस भीख मांगने वाले व विभिन्न स्थलों पर मजदूरी करने वाले देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को चिन्हित कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करें। उन्होंने बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत जनपद के 100 पात्र बच्चों को चिन्हित कर ₹4 हजार प्रतिमाह के हिसाब से लाभान्वित कराया जाएगा।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीप नारायण शुक्ला ने कहा कि जेजे एक्ट का सही अनुपालन हो इसके लिए बाल कल्याण पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिति एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य के अलावा एएचटीयू प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार पांडेय, उप निरीक्षक सत्य प्रकाश, खुर्शीद अहमद, रमाकांत सिंह, जसवंत सिंह, बृजेश कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, संजय यादव, अरविंद यादव, अनुज कुमार, महिला आरक्षी नेहा, आरती भट्ट, शालू, योगेश्री पाल, पिंकी, पूजा चौधरी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.