सुमेरपुर। करीब एक पखवारे बाद राजकीय बीज भंडार में गेहूं का बीज आते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। शाम होते-होते यह खत्म होने के कगार पर पहुंच गया।
राजकीय बीज भंडार में पिछली एक पखवारे से गेहूं का बीज नहीं था। बीज भंडार के प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया ने 600 क्विंटल बीज के लिए डिमांड लगा रखी थी। मंगलवार को 200 क्विंटल बीज चार प्रजातियों का प्राप्त हुआ। प्रभारी ने बताया कि गेहूं के बीज की प्रजाति करण बंदना 70 क्विंटल, बीबी डब्ल्यू 303 करण वैष्वणी 70 क्विंटल, बीबी डब्ल्यू फस्ट जेड एन 30 क्विंटल, एचडी 3087 का 30 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बीज आते ही लेने के लिए किसानों का मजमा लग गया। शाम तक आधे से ज्यादा बीज बिक गया था। बीज लेने आए मुन्ना मिश्रा, रज्जन द्विवेदी, कुलदीप यादव, अमर सिंह, देव सिंह ने बताया कि पिछले 15 दिन से चक्कर काट रहे थे। आज बीज नसीब हो सका है। किसानों ने बताया कि जिन प्रजातियों का बीज आया है। वह बुंदेलखंड की जलवायु के लिए बेहद मुफीद है। इनका उत्पादन अच्छा है।