गरीबों को ठण्ड से बचाने के लिए समाजसेवी तबरेज ने शुरू किया कम्बल वितरण

फतेहपुर। न्यूज वाणी समाजसेवा के जरिये गरीबों के दिलों मे अपनी अलग जगह बनाने वाले तबरेज वारसी टीलू ने ठण्ड आते ही गरीब लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए कम्बल और सूटर वितरण करने का काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को पनी मोहल्ला स्थित अपने आवास मे समाजसेवी तबरेज वारसी टीलू ने ठण्ड से गरीबों को बचाने के लिए गरीब बच्चों को कम्बल व सूटर वितरित किया। इस दौरान समाजसेवी तबरेज वारसी ने बताया कि वह हर वर्ष ठण्ड के दौरान गरीबों के घर-घर जाकर उन्हें कम्बल वितरित करते हैं। साथ ही उनके द्वारा स्टेशन और बस स्टाप मे भी गरीब मुशाफिर को कम्बल देकर ठण्ड से बचाने के लिए काम किया जाता है। श्री टीलू ने बताया कि कम्बल व सूटर वितरण का कार्य उनके द्वारा लगातार दो महीनों तक जारी रहेगा। उनकी टीम द्वारा गरीबों के घर-घर जाकर चिन्हित करने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस बार ज्यादा ठण्ड पड़ी तो कम्बल व सूटर वितरण के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था भी की जायेगी। बताते चले कि समाजसेवी तबरेज वारसी समाजसेवा के जरिये तमाम ऐसे नेक काम करते आ रहे हैं जिसके चलते वह गरीबों के दिल मे अपनी अलग जगह बना ली है। इसी समाजसेवा के जरिये एक दिन पूर्व विकलांग तौसीफ की बहन रूबीना की शादी हुयी जिसमे तबरेज वारसी ने बढ़ चढ़कर मदद करते हुए दहेज व कपड़ों के साथ आर्थिक सहायता देने का कार्य किया है। इसी तरह के अनेकों कार्य करके समाजसेवी लोगों की मदद करते रहते हैं जिससे वह लोगों के दिलों मे बसते जा रहे हैं। श्री टीलू ने बताया कि गरीबों की मदद करके उन्हें बहुत सकून मिलता है। साथ ही उन्होनें समाज के सक्षम लोगों से आहवान किया कि गरीबों की मदद करने के लिए आगे आकर अपने कदम बढ़ाये। जिससे गरीबों के कुछ राहत मिल सके और उनके चेहरे पर भी मुस्कुराहट दिखाई दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.