जनपदीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्क्रतिक समारोह का डीएम ने किया शुभारम्भ

फतेहपुर। न्यूज वाणी तीन दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्क्रतिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर व शांति कर प्रतीक कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। साथ ही बच्चो ने मार्च मास्ट कर जिलाधिकारी को सलामी दी गयी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी चांदनी सिंह ने शिरकत की। बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करने के साथ विभिन्न तरह के सांस्क्रतिक कार्यकर्मो का आयोजन किया गया तो वहीं छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग, डांस के साथ साथ देशभक्ति के नाटक भी प्रस्तुत किये गए छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पेश किये गए कार्यकर्मो ने पंडाल में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। क्रीडा प्रतियोगिता में जनपद के सभी ब्लाकों से आये जूनियर एव सीनियर वर्ग के विद्यालयो के छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए अपने खेल के हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के बालको व बालिकाओं की दौड़ कबड्डी खो खो गोला फेंक समेत अन्य कार्यकर्मो का आयोजन किया जाना है साथ ही सीनियर वर्ग बालक एवं बालिका वर्ग में दौड़ कबड्डी,खो खो बॉलीबॉल, गोला फेंक समेत अन्य खेल आयोजित होंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह में प्रतिभाग करने के लिये जनपद के कोने कोने से छात्र छात्राओं पहुंचे है। विजेता टीमो एवं खेल में उच्च स्थान हासिल करने वाले बच्चों को 29 नवम्बर को समापन के अवसर पर डीएम द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही बच्चों का खेलना भी आवश्यक है इससे न केवल बच्चे रिलैक्स फील करते है बल्कि खेल उनके शारीरिक विकास में भी सहायता करता है। कान्वेंट स्कूलो की तर्ज पर सरकारी स्कूलों के बच्चों में भी अपार प्रतिभाये मौजूद है जिसे निखारने की जिम्मेदारी शिक्षको की होती है खेल प्रतोयोगिताओ के आयोजन से विद्यालयो के बच्चों को सही मंच मिलता है जिसके माध्यम से मण्डल स्तर,प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय लेवल पर खेलने का अवसर प्राप्त हो सकता है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई करने के साथ साथ खेल में भी कैरियर बनाया जा सकता है। ऐसे कार्यकर्मो का आयोजन होते रहना चाहिये। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सचान, सीमा सिंह, दिलीप सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.