थाना बसरेहर पुलिस द्वारा दो मोटर वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार
एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को ₹5000 का से पुरस्कृत किया गया
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा पुलिस द्वारा दो मोटर वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी 05 मोटरसाइकिल, 01 फर्जी नम्बर प्लेट, 01 अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 01.12.2023 की रात्रि को थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लुहिया नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन/ चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान भदामई पुल की ओर से आ रहे 02 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो उनके द्वारा मोटर साइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया गया जिस पर थाना बसरेहर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये 02 व्यक्तियों को लोहिया पुल के पास से समय 03.15 बजे रात्रि में मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्त रिषभ के कब्जे से एक अवैध तमन्चा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया एवं कडाई से पूछताछ की गयी तो बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में बताया कि यह मोटरसाइकिल उनके द्वारा दो दिन पहले रेलवे स्टेशन इटावा से चोरी की है जिसके सम्बन्ध में थाना जीआरपी इटावा पर मु0अ0सं0 69/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है । साथ ही बताया कि हमारे द्वारा अलग-अलग जगह से अन्य मोटर साइकिल भी चोरी की गयी हैं जिन्हें हम लोगों ने पास में ही झाड़ियों में छिपा रखा हैं ।
अभियुक्तों की निशादेही पर चार अन्य बिना नम्बर की मोटर साइकिलों को बरामद किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 126/23 धारा 411/420/465 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. रिषभ यादव पुत्र निर्वेश यादव निवासी मेन रोड़ कला बम्बा के पास कस्बा व थाना बसरेहर इटावा उम्र 25 वर्ष 2. सतीश जाटव पुत्र दलवीर सिंह निवासी लुहिया खुर्द थाना बसरेहर इटावा उम्र 24 वर्ष पंजीकृत अभियोग में
1. मु0अ0सं0 126/23 धारा 411/420/465 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसरेहर जनपद इटावा । आपराधिक इतिहास मेंअभियुक्त रिषभ पर पूर्व से ही सात मुकदमे दर्ज हैं
पुलिस टीम में उ0नि0 सनत थाना प्रभारी बसरेहर उ0नि0 अरविन्द यादव, उ0नि0 उमेश कुमार, हे0का0 अमजद खान, हे0का0 सन्दीप कुमार, का0 ज्ञान प्रकाश, हे0का0 सन्तोष कुमार मय टीम ।