स्वामी ब्रह्मानंद जन्मोत्सव पर आयोजित व्याख्यान माला में बृजेन्द्र कुमार ने पाया प्रथम स्थान स्वामी जी के जीवन वृत पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी का किया गया उद्घाटन
राठ (हमीरपुर)। पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज के 129 वे जन्मोत्सव पर आज महाविद्यालय के बीएड विभाग में ’स्वामी ब्रह्मानंद जी का समता मूलक दर्शन’ विषय पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने सहभागिता कर अपने विचार व्यक्त किये। व्याख्यान माला के शुभारम्भ के पूर्व मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार हरगोविंद कुशवाहा एडवोकेट, एवं विशिष्ट अतिथि प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष हमीरपुर संतराम सिंह राजपूत, अध्यक्ष प्रबंध समिति डॉ इंद्रपाल सिंह, प्राचार्य डा. सुरेंद्र सिंह, समस्त प्राध्यापक एवं नगर क्षेत्र से पहुंचे अतिथियों ने स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके उपरांत अखंड मंदिर भवन में स्वामी जी के जीवन वृत पर आयोजित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन एवं अवलोकन किया। तत्पश्चात बीएड विभाग में आयोजित व्याख्यान माला का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि ने स्वामी जी के जीवन दर्शन पर आधारित अपने संस्मरण सभी के साथ साझा किये। मंच पर उपस्थित पूर्व मंत्री डॉ राजेंद्र सिंह चौधरी ने स्वामी जी के साथ बिताए अपने पल एवं यादों को सभी के समक्ष रखते हुए स्वामी जी के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस प्रतियोगिता में बृजेंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार बीएससी फर्स्ट ईयर ने प्रथम स्थान, दीपक तिवारी पुत्र महेश तिवारी बीएड् फोर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, रोहित पुत्र राम प्रकाश बीएससी एजी ने तृतीय स्थान, शिवेंद्र नाथ तिवारी पुत्र त्रिवेंद्र नाथ तिवारी ने चतुर्थ एवं स्नेह पुत्री कृष्ण कुमार बीएससी मैथ ने पंचम स्थान प्राप्त किया.। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. हल्के प्रसाद, डॉ.नरेश कुमार सिंह, डॉ. वरुण कुमार सिंह, डॉ. एसजी राजपूत, व्याख्यान माला समिति के संयोजक डॉ. सरजू नारायण सदस्य डॉ. ऋषि शर्मा डॉ. अनुराग दुबे, डॉ. विजय गौतम, डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. साधना कुमारी एवं अंकिता सैनी, डॉ आर बी शर्मा, ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। अंत में प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा स्वामी जी के जीवन वृत्त पर आधारित अपने विचारों को विस्तार पूर्वक सभी के साथ साझा किया।