डीएम एवं एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन इटावा में यातायात माह का किया गया समापन
विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 24 प्रतिशत सडक दुर्घटना में कमी आयी है:- एसएसपी
न्यूज वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में पुलिस लाइन इटावा में यातायात माह नवंबर 2023 का किया गया समापन ।
इटावा आपको बताते चलें दिनांक 01.12.2023 को जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस लाइन इटावा में “यातायात माह नवम्बर 2023” का समापन किया गया । जिसमें पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ जिसमें जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा यातायात माह में चलाए गये जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । यातायात माह के दौरान अच्छा कार्य करने वाले एवं सर्वाधिक चालान करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया । आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी संजय कुमार द्वारा बताया गया कि हादसों में मृत्यु दर बढ़ रही थी लेकिन इटावा पुलिस सहयोग से विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 24 प्रतिशत सडक दुर्घटना में कमी आयी है साथ ही बताया कि यातायात दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि यातायात नियमों का पालन करें । दो पहिया वाहन चालक हैलमेट लगाकर और चार पहिया चालक सेफ्टी बैल्ट लगाकर वाहन ड्राइव करें । वाहन को उचित स्थान पर पार्क करे और वाहन संबंधी सभी पेपर रखे । टैम्पों चालक ओवर लोड सवारियां न भरें टेंपो चालक जिस रूट नंबर का है वह अपने रूट नंबर पर ही चले । अथवा वाहन को तेज गति और शराब पीकर न चलायें साथ ही बताया कि यातायात माह मनाने का उद्देश्य जनता में जागरूकता पैदा करना है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने यह भी बतायादुर्घटना जैसी होती है बहुत ही दर्दनाक हृदय विदारक और इतनी दिल को छू जाने वाली होती है आप सोच भी नहीं सकते जब तक आप स्वयं नहीं सोचेंगे या खुद एहसास नहीं करेंगे यातायात के नियम नहीं समझेंगे हेलमेट का प्रयोग नहीं करेंगे तब तक इन दुर्घटनाओं को नहीं रोका जा सकता है।।क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार ने कहा कि यातायात माह में कई प्रकार की संगोष्ठियां,परिसंवाद, प्रतियोगिताओं, चित्रकला प्रतियोगिताओं और विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम कराए गए। 15 से अधिक स्कूलों में 5000 से अधिक छात्र- छात्राओं को जागरूक भी किया गया। समापन समारोह के दौरान जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अथवा एसपी क्राइम, क्षेत्राधिकार नगर, को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा क्षेत्र अधिकारी नगर अमित कुमार ने यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह को भी सम्मानित किया तथा यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह को समस्त अधिकारियों ने यातायात प्रभारी की अटूट मेहनत को देखते हुए समस्त अधिकारियों ने धन्यवाद भी दिया।